चंदौलीः ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 150 के खिलाफ FIR
उत्तर प्रदेश के चंदौली में 12 मई को हुई दलित लड़की से छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को एक पक्ष ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. उपद्रव करने के मामले 50 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस पर ग्रामीणों का हमला.
चंदौलीः जिले के धीना थाना क्षेत्र में दलित युवती के साथ छेड़खानी मामले को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतार आए और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा और उस पर पथराव कर दिया. स्थिति को बिगड़ता देख एएसपी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.