उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: निर्दोष की गिरफ्तारी से गुस्साए ग्रामीणों ने किया पुलिस का घेराव - गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस का किया घेराव

यूपी के चंदौली जिले में स्टार्टर चोरी के आरोप में दो युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई थी. निर्दोष की गिरफ्तारी से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम का घेराव कर जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने खुद को घिरता देख दोनों को छोड़ दिया.

villagers angry on fake police custody
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस का किया घेराव

By

Published : Jul 13, 2020, 7:10 PM IST

चंदौली: जिले में पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने आ गए. कंदवा थाना क्षेत्र के अदसड गांव निवासी दो युवकों को स्टार्टर चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई थी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया और पुलिस विरोधी नारे भी लगाए. साथ ही गांव पहुंची पुलिस टीम का घेराव कर लिया. सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ जिले के एडिशनल एसपी भी पहुंचे. इस दौरान घंटों मशक्कत के बाद पूछताछ के लिए थाने में बैठाए गए दोनों युवकों को छोड़ने के बाद ग्रामीण शांत हुए.

पुलिस का घेराव कर किया विरोध
दो दिन पहले अदसड गांव के निवासी कामेश्वर सिंह और संतोष सिंह ने नामजद लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनका स्टार्टर चोरी हो गया है. प्रार्थना पत्र में नामजद व्यक्ति अदसड निवासी संतोष मौर्य और मंतोष मौर्य को थाना कंदवा पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी. इसके बाद दोनों भाइयों के पक्ष में सैकड़ों लोग एकजुट होकर विरोध करने लगे.

हंगामे की सूचना मिलने पर कंदवा थाना की पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम का घेराव कर नारेबाजी की. मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. साथ ही साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण शांत नहीं हुए. इसके चलते थाने में बैठाए गए दोनों युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया .

हालांकि इस पूरे मामले को प्रधानी के चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दोनों नामजद भाइयों और दोनों शिकायतकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद से ही गांव में मौर्य पक्ष और क्षत्रिय पक्ष में तनाव बना हुआ था. इसी बीच शिकायतकर्ताओं ने स्टार्टर चोरी के आरोप में दोनों भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं शिकायत पर रविवार को थाना प्रभारी तेगबहादुर सिंह बिना किसी ठोस वजह के ही दोनों को उठा ले गए.

स्टाटर चोरी के मामले में जांच पड़ताल के लिए दो युवकों को थाने बुलाया गया था. प्रारंभिक जांच में इन दोनों युवकों का कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ. लिहाजा दोनों को छोड़ दिया गया है.
-अनिल कुमार, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details