चंदौली:उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव में अराजक तत्वों ने पुराने शिवलिंग को खंडित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच की बात कह रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल पहले भी यहां हनुमानजी की मूर्ति चोरी हुई थी, जिसका अब तक पता नहीं चल सका.
चंदौली पुलिस ने बताया कि मामला सोमवार देर रात का है. घटना की जानकारी तब हुई जब मंदिर के पुजारी पूजा करने गए. जहां पुजारी ने खंडित शिवलिंग देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. शिवलिंग खंडित किए जाने से नाराज ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस को सूचना दी. धर्म से जुड़े मामले को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक साल पहले भी इसी जगह से हनुमानजी की मूर्ति चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस आजतक अवांछनीय तत्वों को नहीं खोज पाई.