उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विद्यालय की टूटी फर्श का निरीक्षण करने पहुंचे VDO तो भड़क गए सेक्रेटरी, छीनने लगे मोबाइल

चंदौली जिले के सदर ब्लॉक में निरीक्षण करने पहुंचे वीडियो और ग्रामीणों में हुई नोंकझोंक. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण से मोबाइल छीनते दिखे सेक्रेटरी.

विद्यालय की टूटी फर्श का निरीक्षण करने पहुंचे VDO तो भड़क गए सेक्रेटरी
विद्यालय की टूटी फर्श का निरीक्षण करने पहुंचे VDO तो भड़क गए सेक्रेटरी

By

Published : Mar 15, 2022, 10:10 AM IST

चंदौली :जिले में सदर ब्लॉक क्षेत्र के सुदाव गांव में सोमवार को वीडियो(VDO) तारकेश्वर तिवारी पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने रहे आवासों का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने वीडियो तारकेश्वर तिवारी से परसिया प्राथमिक विद्यालय की टूटी वाउंड्री और फर्श की शिकायत कर दी.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रधान और सेकेट्री ने स्कूल की वाउंड्री और फर्श को नया बनाने के नाम पर तोड़वा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक साल से विद्यालय की फर्श और वाउंड्री टूटी हुई है.

विद्यालय की टूटी फर्श का निरीक्षण करने पहुंचे VDO तो भड़क गए सेक्रेटरी

ग्रामीणों की शिकायत पर वीडियो तारकेश्वर तिवारी अपने सहयोगी ब्लॉक कर्मचारियों के साथ स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. वीडियो ने जब स्कूल में जाकर देखा को फर्श पुरी तरह टूटी हुई थी. तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने निरीक्षण का वीडियो बना लिया.

वीडियो बनाता देख तारकेश्वर तिवारी के साथ आए ब्लॉक कर्मचारी और सेक्रेटरी भड़क गए और मोबाइल बंद करने के लिए कहा. जब ग्रामीण ने मोबाइल बंद नहीं किया, तो सेक्रेटरी ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीण और ब्लॉक कर्मचारियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. नोंकझोंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे पढ़ें- नहीं निकला कोई नतीजा, आज फिर होगी बातचीत; भारत ने कहा- शत्रुता समाप्त करें यूक्रेन और रूस


ABOUT THE AUTHOR

...view details