चन्दौली: डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर खान-पान स्टाल पर प्लेट को धोकर खाना परोसने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो जब प्रशासन के संज्ञान में आया तो स्टाल पर तुरंत कार्रवाई की गई.
जूठी थाली में खाना परोसने का वीडियो वायरल, हुई कार्रवाई - चन्दौली खबर
डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर स्थित एक खान-पान स्टाल पर यूज एंड थ्रो प्लेट को धोकर खाना परोसने का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई है. इससे स्टाल संचालकों में खलबली है.
ये है मामला
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर आईआरसीटी से संबद्ध एक खान पान का स्टाल है. इसकी निगरानी आईआरसीटीसी करती है. बावजूद इसके स्टालों पर यात्रियों को खाना परोसने में अनियमितता की जा रही है. मंगलवार की शाम खान-पान के स्टाल पर यूज एंड थ्रो प्लेट को धो कर फिर से उसी में खाना बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसको संज्ञान में लेकर डीआरएम राजेश पांडेय ने कार्रवाई का निर्देश दिए हैं.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
डीआरएम के निर्देश पर विभागीय अधिकारी स्टाल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने बताया किसी का शिकायत मिलने पर स्टाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.