चंदौली: बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे बस्ती के लोगों से मारपीट कर रहे हैं. उनकी इस करतूत को वहां मौजूद एक युवक ने मोबाइल में कैद कर लिया. खास बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान चकिया से बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद मौजूद रहे. हालांकि इस बाबत चकिया पुलिस का कहना है कि उन्हें इस सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं मिली है.
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चकिया विधायक शारदा प्रसाद अपने समर्थकों और गनर के साथ मौके पर मौजूद हैं और उनका प्रतिनिधि अश्वनी दुबे वहां तांडव मचा रहा है. विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे यहीं नहीं रुका. उसने वीडियो बना रहे युवकों पर भी डंडा चलाना शुरु कर दिया, जिसके बाद किसी तरह युवक अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन डंडे से मारने का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें:चंदौली में पूर्व विधायक मनोज सिंह समेत 29 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्यों..
बीजेपी विधायक की उपस्थिति में उनके समर्थकों के तांडव का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद मारपीट की घटना से इनकार करते हुए विपक्षी दलों की साजिश करार दे रहे हैं. वहीं चकिया कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस सम्बन्ध में उन्हें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.