चंदौलीः जिले के इंडियन बैंक के लूट के शिकार लॉकर धारकों ने बैंक अफसरों के सहयोग न करने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया. पीड़ितों ने बैंक परिसर में भगवान राम की फोटो लगाकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया और बैंक अफसरों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की.
बैंक लूटकांड के पीड़ितों ने किया हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ
चंदौली में इंडियन बैंक लूटकांड के पीड़ितों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कर बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पीड़ित लॉकर धारकों का कहना है कि स्थायी लोक अदालत में चल रहे मामले में बैंक के अफसर सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसी का विरोध किया जा रहा है. अफसर किसी भी तारीख पर कोर्ट नहीं जाते हैं. मांग की जा रही है कि बैंक अफसर इस मामले में सहयोग करें ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.
गौरतलब है कि बीती 31 जनवरी की रात लुटेरों ने बैंक में सेंधमारी कर 39 लॉकर काटकर करोड़ों की नकदी और ज्वैलरी निकाल ली थी. पुलिस ने बाद में पूरे मामले का खुलासा कर दिया था. इसके बावजूद लॉकर धारकों को सामान वापस नहीं मिला. वे लगातार सामान की रिकवरी के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप