उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक लूटकांड के पीड़ितों ने किया हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ

चंदौली में इंडियन बैंक लूटकांड के पीड़ितों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कर बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Etv bharat
बैंक लूटकांड के पीड़ितों ने किया हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ

By

Published : May 22, 2022, 8:45 PM IST

चंदौलीः जिले के इंडियन बैंक के लूट के शिकार लॉकर धारकों ने बैंक अफसरों के सहयोग न करने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया. पीड़ितों ने बैंक परिसर में भगवान राम की फोटो लगाकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया और बैंक अफसरों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की.

पीड़ित लॉकर धारकों का कहना है कि स्थायी लोक अदालत में चल रहे मामले में बैंक के अफसर सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसी का विरोध किया जा रहा है. अफसर किसी भी तारीख पर कोर्ट नहीं जाते हैं. मांग की जा रही है कि बैंक अफसर इस मामले में सहयोग करें ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

गौरतलब है कि बीती 31 जनवरी की रात लुटेरों ने बैंक में सेंधमारी कर 39 लॉकर काटकर करोड़ों की नकदी और ज्वैलरी निकाल ली थी. पुलिस ने बाद में पूरे मामले का खुलासा कर दिया था. इसके बावजूद लॉकर धारकों को सामान वापस नहीं मिला. वे लगातार सामान की रिकवरी के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details