उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राममंदिर निर्माण के लिए चंदौली में विहिप और संघ जुटा रहा निधि समर्पण राशि - राममंदिर निर्माण

अयोध्या में बन रहे राममंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता निधि समर्पण राशि इकट्ठा करने में लगे हैं. इसी क्रम में चंदौली में भी यह अभियान चलाया जा रहा है.

विहिप और संघ जुटा रहा निधि समर्पण राशि
विहिप और संघ जुटा रहा निधि समर्पण राशि

By

Published : Jan 21, 2021, 11:41 AM IST

चंदौली: राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में चंदौली के मुगलसराय में भी अभियान चलाया जा रहा है. विहिप द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए हर घर से कूपन के माध्यम से सहयोग लिया जा रहा है. जिसमें 10 ,50, 100 और 1000 रुपये के कूपन शामिल हैं. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पहले दिन 1,100 लोगो से सम्पर्क का लक्ष्य रखा है.

विहिप और संघ जुटा रहा निधि समर्पण राशि.
9 ब्लॉकों और 4 नगरों में किया गया विभाजित
राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग लेने के लिए विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस की बाकायदा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है. इस टीम को क्षेत्रवार सहयोग लेने के लिए जिम्मेदारी दी गई है. इस टीम को 9 विकास खंड और 4 नगरों में विभाजित कर सहयोग लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
निधि समर्पण राशि के लिए बनी रामभक्तों की 140 टोलियां
राम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों की 140 टोलियां घर-घर जाकर जन सहयोग मांगेंगी. जिसे आरएसएस ने निधि समर्पण राशि का नाम दिया है. आरएसएस की मदद से लोगों से सहयोग के रुप आर्थिक मदद ली जा रही है. चन्दौली जिले में 5 करोड़ धनराशि का लक्ष्य रखा गया है. यह धनराशि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दी जाएगी. जिसका उपयोग राम मंदिर निर्माण में किया जाएगा.
निधि समर्पण राशि देकर हो रहे गौरवान्वित
राममंदिर निर्माण में निधि समर्पण राशि का सहयोग देकर जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है. दानदाता विनय नायर ने कहा कि 1990 से हम लोग राममंदिर के लिए प्रयासरत थे. यह हमलोगों के लिए काफी हर्ष का विषय है कि अब मंदिर बनने जा रहा है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण में निधि समर्पण राशि का सहयोग देकर वह और उनका परिवार बेहद खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details