चंदौली: सरकारी दुर्व्यस्था के चलते एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी इन दिनों खुद के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. एडीएम ने बनारस के जिलाधिकारी पर बेघर करने का आरोप लगाया है. दरअसल एडीएम न्यायिक को वाराणसी डीएम कंपाउंड स्थित आवास संख्या बी-6 खाली करने का नोटिस दिया गया है, जबकि कमिश्नर वाराणसी ने चंदौली में आवास की अनुपलब्धता और बीमारी को देखते हुए उनके पक्ष में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का निर्देश दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दअरसल कुछ माह पहले वाराणसी में तैनात अपर जिलाधिकारी का तबादला चंदौली में एडीएम न्यायिक पद हुआ था. एडीएम को चंदौली में आवास आवंटित नहीं हुआ. वे अभी भी वाराणसी डीएम कंपाउंड स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं. एडीएम का कहना है कि वे गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और जिले में चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में वाराणसी आवास में उन्हें सहूलियत होती है, लेकिन वाराणसी के डीएम आवास खाली करने का दबाव बना रहे हैं. उनका आरोप है कि डीएम उनके साथ जोर जबरदस्ती करके मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं.