चंदौली : प्रदेश के सभी जनपदों में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा. तीन दिनों तक जगह-जगह गोष्ठी और प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस दौरान लोगों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जाएगा. साथ ही ऐसे पात्र लोग जो छूट गए हैं, उन्हें चिह्नित कर योजना के लिए पंजीकरण कराया जाएगा.
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
इस आयोजन में सरकार के विकास कार्यों और लोक कल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखेगी. डीएम चंदौली संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आयोजन की जिम्मेदारी सौंपते हुए दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया. डीएम ने कहा प्रदेश की संस्कृति और विकास को केंद्र में रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से भी नवाजा जाएगा. इसमें कलाकार, शिल्पकार, किसान, मजदूर, महिलाएं और युवाओं के प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे.
महत्वकांक्षी योजनाओं की दिखेगी झलक
इस कार्यक्रम में स्टॉल के जरिए महिला सुरक्षा, स्वरोजगार, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पीएम किसान योजना के स्टॉल लगेंगे. जबकि प्रदर्शनी में फोर्टिफाइड चावल, चंदौली का काला चावल तथा पंचायत चुनाव के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विभागाध्यक्षों को अभी से तैयारी में जुट जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई तय है. इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर आरके मिश्रा, पीडी सुशील कुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस डॉ. विनोद राय उपस्थित रहे.