चंदौली: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने सभी जिलों में क्वारंटाइन कैम्प बनाया है, जहां अन्य प्रांतों से आए लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जा रहा है. चन्दौली के क्वारंटीन कैम्प में दुर्व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है. यहां रह रहे लोगों ने खाने में कीड़ा मिलने और दुर्व्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंगामा किया.
क्वारंटाइन कैंप में हंगामे की सूचना पर एसडीएम मुगलसराय और सीओ मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को बिल्डिंग में वापस भेजा. जिला प्रशासन खाने में कीड़े की शिकायत को खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग यहां रहना नहीं चाहते. इसलिए वे साजिश रच रहे हैं. इस कैम्प में सब कुछ ठीक है.
क्वारंटाइन कैम्प में हंगामा. खाना में दिखा कीड़ा
दरअसल, दीनदयाल नगर के एक निजी डिग्री कॉलेज को क्वारंटाइन कैम्प में तब्दील कर दिया गया है. इस कैम्प में रह रहे लोग चन्दौली के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं. बुधवार की दोपहर इन लोगों को भोजन में चावल और दाल परोसे गए, जिसमें कीड़े दिखे, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और खाना फेंक दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लोगों ने खाने में कीड़े और खस्ताहाल सुविधाओं के बाबत खुद वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों का आरोप है कि क्वारंटाइन कैम्प में बुनियादी सुविधाएं नहीं है. साथ ही साफ-सफाई और नहाने के लिए पानी की सुविधा भी नदारद है.
हंगामे की सूचना पर एसडीएम मुगलसराय और सीओ सदर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग करते हुए उन सभी को बिल्डिंग के अंदर किया. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले को दबाने मे लगे रहे. खाने में कीड़े मिलने की बात से इनकार करते हुए क्वारंटाइन किए गए लोगों को ही इस घटना का जिम्मेदार ठहराया.
चंदौली: एम्बुलेंस कर्मियों ने मांगे सुरक्षा किट, सीएमओ ने दी आवास खाली कराने की धमकी
एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम मुगलसराय कुमार हर्ष ने कहा कि कैम्प में मौजूद 203 लोगों मे कुछ लोग यहां न रहने के लिए बेवजह साजिश रच रहे है. वहीं लोग यह सब प्रोपेगेंडा रच रहे हैं. यहां खाने और रहने के साथ ही इंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था की गई है.