उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: एमडी ने एसडीओ की लगाई क्लास, जानिए क्यों - electricity department in chandauli

जिले में यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू ने चन्धासी बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिजली उपकरणों समेत उपभोक्ताओं की संख्या और बिलिंग के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.

बिजली वितरण उपकेंद्रों का एमडी ने किया निरीक्षण.

By

Published : Jun 20, 2019, 7:19 PM IST

चंदौली:लखनऊ से आईं उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू ने जिले के आदर्श बिजली वितरण उपकेंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मीटिंग में एसडीओ से बिलिंग की सही जानकारी नहीं मिलने पर उनकी जमकर क्लास लगाई. साथ ही बिजली बिलिंग में आ रही कमी को दूर करने का निर्देश दिया.

बिजली वितरण उपकेंद्र का एमडी ने किया निरीक्षण.

बिजली वितरण उपकेंद्र का एमडी ने किया निरीक्षण

  • यूपी में बिजली विभाग के प्रत्येक डिवीजन में एक बिजली वितरण उपकेंद्र को आदर्श सब स्टेशन घोषित किया गया है.
  • जिले में चन्धासी, मारूफपुर और बबुरी बिजली उपकेंद्र को आदर्श केंद्र बनाया गया है.
  • इन सभी बिजली उपकेंद्रों की उच्चाधिकारियों की ओर से लगातार जांच की जा रही है.
  • इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए बिजली और रेवेन्यू के नुकसान को रोकना है.
  • यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू ने गुरुवार को चन्धासी बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण किया.
  • उन्होंने बिजली उपकरणों समेत उपभोक्ताओं की संख्या और बिलिंग के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.
  • उपकेंद्र पर बिलिंग कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीओ को फटकार लगाई.
  • उन्होंने उपकेंद्र पर सुविधाएं बढ़ाए जाने के साथ बिलिंग बढाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details