चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद की पुलिस में बड़े पैमाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने तबादले किए हैं. इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिस कर्मियों के स्थान में फेरबदल किया है. मंगलवार की देर रात कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने छह इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है. जिसमें गैर जनपद ट्रांसफर हुए निरीक्षक को पुलिस लाइन व उनके स्थान पर नए प्रभारी की तैनाती की गई है.
एसपी ने अपने पीआरओ को भेजा मुगलसरायःनए प्रभारी में एसपी के पीआरओ विजय बहादुर सिंह को मुगलसराय का इंस्पेक्टर बनाया गया है. भदोही में एसपी के पीआरओ रहे गगन राज सिंह को चन्दौली सदर, कोतवाली सदर से इंस्पेक्टर राजीव सिंह को सकलडीहा भेज दिया गया है. सकलडीहा इंस्पेक्टर विमलेश मौर्या को नौगढ़, नौगढ़ प्रभारी को चकिया का प्रभार दिया गया है. चकिया प्रभारी रहे मिथिलेश तिवारी को एसपी का पीआरओ बनाया गया है.