उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का डिजिटल प्लेटफार्म, अब घर बैठे दर्ज कराएं FIR, जानिए एप्लीकेशन की खासियत - नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी

यूपी पुलिस ने आम जनता के लिए एक खास एप तैयार की है. लोगों को अब एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. इस एप के जरिए अब लोग घर बैठे ही एफआईआर दर्ज करा सकते हैं.

etv bharat
यूपी पुलिस UPCOP APP

By

Published : May 20, 2022, 12:51 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश पुलिस दिनों-दिन डिजिटल होती जा रही है. इसका लाभ आम जनता को भी मिल रहा है. लोगों को अब एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. घर बैठे यूपी काॅप एप (upcop app) के जरिए एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है. मुकदमा दर्ज होने के बाद विभाग मोबाइल पर मैसेज भेजकर सूचित करेगा. इसके अलावा एप्लीकेशन के जरिए नागरिकों को चरित्र प्रमाणपत्र, घरेलू सहायता सत्यापन, किरायेदार सत्यापन समेत अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं. कोई भी व्यक्ति प्ले-स्टोर अथवा एप्पल स्टोर से इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है. चंदौली पुलिस की ओर से एप्लीकेशन के बारे में सूचना जनहित में जारी की गई है.

इन मामलों में कारगर है एप्लिकेशन:यूपी पुलिस की upcop app का इस्तेमाल अपराधिक घटनाओं की शिकायत के लिए किया जा सकता है. एप के जरिए वाहन चोरी, सामान्य चोरी, नकबजनी, साइबर अपराध, बैग की छिनैती, मोबाइल चोरी, नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकता है. मुकदमा दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है. इसके अलावा विवेचना स्थानांतरित होने, अभियुक्त के गिरफ्तार होने, माल बरामदगी, चार्जशीट व फाइनल रिपोर्ट लगने के साथ ही जांच अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर की सूचना मैसेज के जरिए शिकायतकर्ता के मोबाइल पर भेजी जाएगी.

पुलिस विभाग की सभी सुविधाएं एक जगह:एप पर ई-प्राथमिकी के साथ ही वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, सूचना साझा करने, थाना जाने, खराब व्यवहार, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर, कर्मचारी सत्यापन, अज्ञात शव, इनामी अपराधी, जुलूस अनुरोध, साइबर जागरूकता, फोन मिलाना, विरोध-हड़ताल, पंजीकरण अनुरोध, फिल्म शूटिंग, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कार्यक्रम अथवा प्रदर्शन के लिए अनुरोध आदि के विकल्प दिए गए हैं.

यह भी पढ़े-पुलिस की सराहनीय पहल, बुजुर्ग दंपत्ति को थाने में बुलाकर कराई सुलह

एप से लोगों को मिलेगी सहूलियत:इस संबध में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए एप्लीकेशन को लांच किया गया है. इसके जरिए लोग घर बैठे एफआईआर कराने के साथ ही पुलिस की अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. अब उन्हें थाने आने की जरूरत भी नहीं होगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details