उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: यूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर में बदलाव, अब डायल 100 नहीं 112 डायल करें - बृज भूषण शर्मा एडीजी जोन वाराणसी

यूपी पुलिस अब डायल 100 नं. हेलपलाइन की जगह अब डायल 112 नं. हेल्पलाइन जारी करने जा रही है. क्योंकि यह केवल यूपी में ही नहीं पूरे देश में प्रभावी रूप से लागू होगा.

यूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर में बदलाव.

By

Published : Oct 19, 2019, 8:25 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश पुलिस हेल्पलाइन नंबर में बदलाव करने जा रही है. चंदौली दौरे पर आए एडीजी जोन वाराणसी बृज भूषण शर्मा ने इस बात की जानकारी दी. नए पुलिस हेल्पलाइन के बारे में उन्होंने कहा कि डायल 100 अब डायल 112 होने जा रहा है, ताकि हेल्पलाइन को लेकर देश विदेश कहीं भी पुलिस की तत्काल मदद ले सकें.

यूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर में बदलाव.

100 की जगह अब डायल करें 112 हेल्पलाइन नं.

अब तक सभी देशों में पुलिस सहायता के लिए अलग-अलग हेल्प लाइन नंबर होते थे. जिससे दूसरे देशों में पर्यटकों को खासी दिक्कत होती थी. जिसे देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर एक हेल्पलाइन किया गया है, जो की 112 होगा. इससे किसी भी देश में पीड़ित पुलिस हेल्प लाइन के लिए 112 डायल कर पुलिस की मदद ले सकते हैं.

डायल 100 हेल्पलाइन होगा बंद

हालांकि सरकार अभी फौरी तौर पर डायल 100 को समाप्त नहीं करने जा रही है. लेकिन इसमें बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. फिलहाल कोई पीड़ित 100 नंबर पर कॉल करेगा तो भी वो 112 पर ही रिसीव होगा. धीरे धीरे जागरूकता के बाद डायल 100 को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details