चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में करीब 1 सप्ताह पूर्व भारत फाइनेंशियल इन्कलुजन लिमिटेड फील्ड ऑफिसर से हुई लूट की घटना का बलुआ पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट के 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपित बलुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
सिद्धनाथ शर्मा भारत फाइनेन्शियल इन्कलुजन लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. 28 अप्रैल 2023 को लगभग 9:30 बजे सुबह कलेक्शन का 23700 रुपए लेकर ब्रान्च चहनियां में जमा करने जा रहे थे. तभी ग्राम महुआरी खास गांव के पास तीन लोग बाइक से आकर कलेक्शन का पैसा 23 हजार सात सौ रुपए लूटकर लेकर भाग गए. इस दौरान बदमाशों ने सिद्धनाथ का मोबाइल भी छिनकर खेत में फेंक दिया. पीड़ित के द्वारा थाना बलुआ में लिखित तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी.