चंदौली:यूपी विधान परिषद चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल पर रवाना की गईं. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसका मुल्यांकन किया. गौरतलब है कि इसके लिए करीब 12 पोलिंग पार्टियां बनाई गई थीं. साथ ही नौ ब्लॉक को मतदान केंद्र बनाया जाएगा. सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
वाराणसी एमएलसी चुनाव के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा. जिले के 1720 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए ब्लाकों में 9 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. वाराणसी सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी से डॉ. सुदामा पटेल और सपा से उमेश कुमार प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी और पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.