चंदौली:उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने बुधवार को जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए जिले को बड़ी सौगात दी है. इसके अंतर्गत पड़ाव इलाके में श्रम विभाग की 34.01 एकड़ जमीन एनडीआरएफ को दी जाएगी. शासन के इस फैसले से जहां अन्य जिलों पर निर्भरता घटेगी. वहीं, क्षेत्रीय लोग काफी खुश और उत्साहित हैं.
योगी सरकार ने चंदौली को दी NDRF की सौगात, लोगों में खुशी का माहौल - चंदौली की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने बुधवार को जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए चंदौली जिले को बड़ी सौगात दी है. इसके अंतर्गत पड़ाव इलाके की श्रम विभाग की 34.01 एकड़ जमीन एनडीआरएफ को दी जाएगी.
![योगी सरकार ने चंदौली को दी NDRF की सौगात, लोगों में खुशी का माहौल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5970310-thumbnail-3x2-im---copy.jpg)
जिले में आपदा राहत के लिए एनडीआरएफ के स्थाई कैम्प बनाने की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही है. इस संबंध में करीब 6 माह पूर्व शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था. शुरुआत में सवा दस एकड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था. श्रम विभाग के नाम दर्ज पड़ाव इलाके के शाहपुरी में खाली पड़ी 34.01 एकड़ जमीन एनडीआरएफ को ट्रांसफर की गई है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिली मंजूरी
शासन के इस फैसले के बाद आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि एनडीआरएफ के यहां आने बहुत फायदा होगा. जिले में किसी तरह आपदा के बाद तत्काल लाभ मिल सकेगा. यहां कैम्प खुलने से क्षेत्र का विकास होगा. युवा उन्हें देखकर इसमें भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित होंगे. अबतक जिले में एनडीआरएफ का कोई भी छोटा बड़ा स्थाई कैम्प नहीं था. किसी भी तरह की आपदा राहत के वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ती थी, जबकि जिले का तीन सिरा नदियों से घिरा हुआ है.