चन्दौली: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government ) ने अपने कार्यकाल के साढ़े 4 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में चुनावी सीजन में अपनी उपलब्धियों को गिनाने के जिले के प्रभारी मंत्रियों को जिले में भेजा गया था, लेकिन ऐसा लगता है कि योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री और चन्दौली के प्रभारी मंत्री बिना होम वर्क किए मैदान में उतर आए थे. प्रभारी मंत्री पहले बुकलेट में लिखी उपलब्धियों को पढ़कर सरकार के कामकाज को बताया, लेकिन इस दौरान मंत्री जी ईटीवी भारत के सवालों से भागते नजर आए और उलूल जुलूल जवाब देते दिखे. देखिए प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल (Ramashankar Patel) से खास बातचीत..
दरअसल, 'साढ़े 4 साल बेमिसाल' कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल चन्दौली पहुंचे और प्रेस कॉफ्रेंस कर योगी सरकार की अब तक कि उपलब्धियों का बखान किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की प्रस्तावित योजनाओं व संचालित कार्यक्रमों की तरफदारी करते सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए जाने की जानकारी दी. जिसमें, प्रमुख रूप से मेडिकल कॉलेज की सौगात, सड़कों का जाल, बिजली व्यवस्था, गरीबों के लिए आवास, पेंशन, रोजगार पर्यटन, आपदा राहत, कोरोना काल में खाद्य रसद समेत तमाम योजनाओं को गिनाया. और अब तक की ऐतिहासिक सरकार करार दिया.
वहीं, जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हालत में है. जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित आईसीयू वार्ड पिछली सरकार से बनकर तैयार है, लेकिन चालू नहीं कराया जा सका. ये कब तक चालू होगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मत्री ने कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. अब पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी ( CM Yogi) के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र ऐतिहासिक काम किया है. जिले के सीएचसी पीएचसी को मजबूत कर रहे हैं. जिले और प्रदेश में व्यापक स्तर पर काम चल रहा है. जो पिछले 70 साल में नहीं वो साढ़े 4 साल में हुआ.
वहीं, सूबे में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर प्रतिक्रिया देते हुए रमाशंकर पटेल ने कहा कि पिछली सरकारों से अपराध काफी कम हुआ है. पहले अपराधी खुलेआम घूमते थे. लेकिन, अब जेल की सलाखों में हैं. पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधी थानों में बैठते थे. अपराध भी होता था और मुकदमें भी नहीं लिखे जाते थे. लेकिन, योगी सरकार ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है. माफियाओं की संपत्ति जब्त की जा रही है. यूपी में गुंडा राज नहीं कानून का राज कायम है.