उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः 4 विधानसभा सीटों पर 45 उम्मीदवार, जानिए कितने प्रत्याशियों का पर्चा हुआ खारिज - चकिया विधानसभा सीट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान प्रस्तावित. चंदौली में कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दल उम्मीदवारों द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई. नामांकन पत्रों में खामियां मिलने पर 59 में से कुल 14 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज. अब चुनाव मैदान में हैं 45 प्रत्याशी.

ETV Bharat
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Feb 19, 2022, 12:45 PM IST

चंदौली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना प्रस्तावित है. इसके लिए 10 से 17 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. चंदौली में कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दल उम्मीदवारों द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई. नामांकन पत्रों में खामियां मिलने पर कुल 14 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया. इसके बाद अब 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

21 फरवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. इसके बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी. इस दौरान चारों विधानसभा सीट पर कुल 59 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था. मुगलसराय विधानसभा सीट पर 19 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी.

यह भी पढ़ें- भाजपा ने बागियों के लिए खोले दरवाजे, इन बड़े नेताओं ने की घर वापसी


सकलडीहा में 12 उम्मीदवार, सैयदराजा में 11 और चकिया विधानसभा सीट पर कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. इस दौरान शपथ पत्र में पूर्ण जानकारी न देने व प्रस्तावक कम होने पर कुल 14 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया.

मुगलसराय विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले कुल 5 प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त कर दिया गया. जिसमें जदयू के संजय सिन्हा, निर्दलीय संतोष गुप्ता, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के मुरलीधर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कृषक दल पार्टी के विनोद, सर्वजन सनातन पार्टी के जय प्रकाश शामिल हैं. अब मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सकलडीहा विस में 3 उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त कर दिया गया है. इसमें आम आदमी पार्टी के हरिद्वार यादव, सर्वजन सनातन पार्टी से महेंद्रनाथ और निर्दल प्रवीण श्रीवास्तव सम्मिलित हैं. यहां अब 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.

सैयदराजा विधानसभा में एक भी प्रत्याशी का पर्चा खारिज नहीं हुआ है. यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा चकिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले 6 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हुआ है. इसमें लोकजनवादी पार्टी से अंजुमन, आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम ) से होरीलाल , प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से रामभरोस, सुभासपा से विजयकांत पासवान, आप से रविशंकर और आरपीआई से उषा हैं. अब यहां 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details