चन्दौली: निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने प्रदेश को केवल लूटने का काम किया है. सत्ता में रहते हुए लखनऊ के चंगु मंगू हाथी, साइकिल के हीरो और गांव का यादव-दलित जीरो थे.निषाद पार्टी ने गरीबों,शोषित और पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए भाजपा से गठबंधन किया है. प्रदेश में योगी सरकार में पिछड़े समाज व गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
संजय निषाद ने कहा कि निषाद राज ने प्रभु राम का सहयोग कर रावण की लंका को जलवाकर जीत हासिल करवाई थी. आज निषाद पार्टी भाजपा से गठबंधन कर प्रदेश के अराजक तत्वों, माफियाओं, अपराधियों पर विजय पाने का काम कर रही है. सपा प्यारी नहीं हत्यारी है. सपा किसी भी दशा में पिछड़ों का सम्मान नहीं कर सकती है. सपा केवल परिवारवाद तक राजनीति करती है. प्रदेश के विकास के लिए भाजपा का जितना जरूरी है.
यह भी पढे़ं:मतगणना में हो सकती है गड़बड़ी, मतगणना स्थल पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे जनताः राकेश टिकैत