उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सकलडीहा में चढ़ा सियासी पारा, बीजेपी नेता ने 'जवाब दो हिसाब दो' कैम्पेन किया शुरू - चंदौली जवाब दो हिसाब दो' कैम्पेन शुरू

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चंदौली के सकलडीहा विधानसभा से बीजेपी नेता अरविंद पाण्डेय ने निकाली चार दिवसीय पदयात्रा. सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल. मंत्री ने पदयात्रा को भाजपा का झंडा दिखाकर किया रवाना.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

By

Published : Dec 26, 2021, 9:05 PM IST

चंदौली : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अब नजदीक आ गया है. ऐसे में सभी सियासी पार्टियां वोटरों को रिझाने में जुटी हुई हैं. एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. चुनावी सीजन में अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए यात्राओं का भी दौर चल रहा है. इसी क्रम में बीजेपी नेता अरविंद पाण्डेय ने चार दिवसीय पदयात्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सकलडीहा विधानसभा के बसारिकपुर से प्रारम्भ की है. पदयात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व एक सभा का आयोजन हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए. उन्होंने पदयात्रा को भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया.

दरअसल, मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनैतिक दलों द्वारा अनेक राजनैतिक यात्राएं संचालित की जा रही हैं. कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा, सपा विजय संकल्प यात्रा तो भाजपा तिरंगा और जन विश्वास यात्रा के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का दाव चला रही है. इसी क्रम में सकलडीहा विधानसभा से जीत दर्ज करने व टिकट की चाहत में लगे लगभग आधा दर्जन दावेदारों ने अपने-अपने तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन कर, पार्टी हाईकमान को मतदाताओं के बीच अपनी पैठ दिखाने के लिए प्रयासरत हैं.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

इस दौरान पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अरविंद पांडेय के विशेष अभियान 'जवाब दो हिसाब दो' की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने सत्तासीन विधायक प्रभु नारायण पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सकलडीहा विधानसभा में कमल खिलाने के लिए लोगों को भाजपा को वोट करने की अपील की. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओवैसी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा- यह हैदराबाद नहीं है, उत्तर प्रदेश है. अगर समाज को तोड़ने या अशांति करने की कोशिश की गई, तो हम लोग स्पेशल बिरयानी खिलाने के माहिर हैं. उन्हें हैदराबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा- माहौल को बिगाड़ने की कोशिश ना करें, नहीं तो यहां योगी सरकार है.

इसे भी पढ़ें-चंदन गुप्ता के भाई और समर्थकों ने अमित शाह के सामने की नारेबाजी और लहराया बैनर

वहीं, ओमप्रकाश राजभर पर व्यंग कसते हुए कहा कि नेता जी पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के राजनीतिक शूटर बनने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी ने ऐसे लोगों को शूट करने के लिए मुझे लगाया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर भी एतराज जताते हुए कहा कि भगवान राम के मंदिर बनाने में अगर दलितों की जमीन गई है, तो उनके पेट में क्यों दर्द हो रहा है. यह अच्छा कार्य है.


भाजपा नेता और सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के करीबी अरविन्द पाण्डेय ने भी सपा के वर्तमान विधायक प्रभुनारायण यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के विगत पन्द्रह वर्ष के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का हिसाब मांगकर, श्वेत पत्र जारी करने की बात कही. सभा के बाद पदयात्रा की शुरुआत की गई. यह यात्रा आगामी 29 दिसम्बर को टांडाकला स्थित रामशाला परिसर में सभा के साथ समाप्त होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details