चंदौली :यूपी मिशन 2022 के मद्देनजर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा शुक्रवार को चकिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यक भाईचारा सम्मेलन के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद कर दिया. संबोधन के दौरान बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि आपकी हिस्सेदारी की बात करने के लिए आया हूं, क्योंकि जितनी जिसकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. और वह हिस्सेदारी कैसे मिलेगी यह बताने आया हूं. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश से लेकर हिंदुस्तान में परिवर्तन ला सकता है.
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्गों के लोग त्रस्त हैं. 2022 के चुनाव में दो-तीन महीने का समय और बचा है. आप अपना वोट बेकार न करें. हर समाज, हर वर्ग अपना नेता चुन रहा है. तो क्या मौर्य समाज, पाल समाज, प्रजापति, नाई समाज, अल्पसंख्यक समाज अपना नेता नहीं चुनेगा. यदि आज अपने अधिकार के लिए नहीं लड़े तो आने वाली पीढ़ी भी आपसे पूछेगी कि आपने हमारे लिए क्या किया.
सपा से गठबंधन की चर्चा पर कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम सपा से गठबंधन करने जा रहे हैं. मंत्री पद, राज्यसभा सांसद पद ऑफर किया गया है. मैं सपा से गठबंधन करूंगा, लेकिन एक शर्त पर जब हमारे समाज के लोगों को भी बराबर हिस्सेदारी मिलेगी. अगर आप के पांच दारोगा, पांच लेखपाल और पांच डीएम बनते हैं, तो हमारे समाज से भी इतने ही लोग भर्ती होने चाहिए. मैं चलूंगा तो अपने समाज को लेकर चलूंगा, छोड़कर नहीं चल सकता.