चन्दौली: केंदीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा गुरुवार को चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने तीन भवनों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा बल है. मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. विपक्ष को हताश और निराश करार देते हुए कहा कि ये केवल शोरगुल तक सीमित हैं. उन्होंने विदेश में राहुल गांधी के बयान पर कहा कि उन्होंने देश का अपमान किया है. जिसका पूरा देश विरोध कर रहा है. राहुल गांधी का बयान उनकी हताशा का परिणाम है. देश उनको गंभीरता से नहीं लेता. आने वाले दिनों में विदेश भी गंभीरता से नहीं लेगा.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के संसद में माइक बंद करने के बयान को सिरे से खारिज किया. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष की मोर्चेबंदी पर कहा कि भाजपा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जीत का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के शिवमंदिर में जलाभिषेक किए जाने का स्वागत किया. कहा कि यही भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की खूबसूरती है. सभी लोग स्वतंत्र हैं और अपनी इच्छा से पूजा पाठ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम तो ऐसे लोगों का भी स्वागत करते है, जो कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं.