चंदौलीः केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने करोड़ों की लागत से निर्मित छह सुलभ कॉप्लेक्स का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लोक हितकारी बताया. उन्होंने सीएम योगी को अच्छे बजट के लिए धन्यवाद दिया.
कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर उनके वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विकासपरक बजट पेश किया है. इसमें रोजगार के बड़े अवसर भी शामिल किए गए हैं. इस बजट से साढ़े चार लाख प्रत्यक्ष रोजगार तत्काल और अप्रत्यक्ष तरीके से 20 लाख रोजगार की संभावनाएं बनाई गईं हैं. इसके साथ-साथ युवाओं के लिए विवेकानंद युवा केंद्र के माध्यम से भी कई पहल की गईं हैं.
यह बोले केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.
इसके अलावा नौजवान खिलाड़ियों के लिए वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए 75 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. चंदौली मेडिकल कॉलेज के लिए भी बजट आवंटित किया गया है. इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी व आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी गोरखपुर की स्थापना की जा रही है. बीजेपी ने सभी वादे पूरे किए हैं.
वहीं, यूपी विधानसभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच हुई नोकझोंक को लेकर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सदन में जो बहस हुई उसका पूरा जवाब सदन के नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिया है. हम सभी उनके जवाब से संतुष्ट हैं. यही हमारी प्रतिक्रिया भी है.
वहीं, राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा की टोक्यो में आयोजित सम्मेलन में मोदीजी की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है. दुनिया के सशक्त देश हमारे पीएम का स्वागत किस तरह से कर रहे हैं, यह हर कोई देख रहा है. भारत एक समय अनाज मांग कर खाता था और आज वही भारत वैक्सीन और अनाज निर्यात कर रहा है. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वे यहां तो नादानी करते ही हैं, विदेश में भी जाकर नादानी करने का काम कर रहे है. ऐसा नहीं करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप