चंदौली:केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनावी मोड में नजर आ रहे है. पिछले 3 दिनों से लगातार लोकसभा क्षेत्र में भ्रमणशील है और जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है. इस दौरान क्षेत्र के विकास जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने के साथ ही नए कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को महेंद्र पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र को 5 करोड़ की सौगात दी है.
एक तरफ जहां सावन के महीने में काशी बम-बम बोल रहा है. ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मार्कंडेय महादेव मंदिर कैथी स्थित डाक बंगला के विस्तार कराया जा रहा है. जिसके लिए एक करोड़ 62 लाख 45 हजार रुपये प्रस्तावित किए गए है. केंद्रीय मंत्री महेन्द्र पांडेय ने मंगलवार को इसी डाक बंगले विस्तार के लिए चार कमरों के नए भवन की आधारशिला रखी. वहीं, गेस्ट हाउस के अलावा 2 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्मित अन्य परियोजनाओं का वैदिक मंत्रोच्चार से शिलान्यास किया गया.
बता दें कि अतिथि भवन में चार वीआईपी सुइट, ड्राइंग हाल, मीटिंग हाल, किचन, वाहन पार्किंग, चालक रूम, नौकर रूम के साथ अन्य सुविधाएं होंगी. बाद में कमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. ताकि दूर दराज से आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. पर्यटन की दृष्टि से सांसद निधि से 31 लाख रुपये से निर्मित अन्य विविध कार्य व 49 लाख से दो सड़कों का भी शिलान्यास किया गया है.