केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चंदौलीः केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एवं सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने रविवार को चंदौली दौरे पर रहे. यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान एक नर्सिंग कॉलेज में छात्रों को लैपटॉप वितरित कर पैरामेडिकल फील्ड (paramedical Field) को लेकर मोदी सरकार की नीतियों से अवगत कराया. इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद निधि, लोक निर्माण, गंगा प्रदूषण, यूपी सिडको, यूपी पीसीएल, बंधी प्रखंड समेत विभागों से संबंधित करीब 27 करोड़ लागत की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास बटन दबाकर किया. इसमें 23.23 करोड़ लागत की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास व 3.43 करोड़ लागत से तैयार 13 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ.
लैपटॉप वितरित करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के डीजीपी कार्यालय पहुंचकर सपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लोकतंत्र का हनन किए जाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव के जमाने मे कानून का राज नहीं था. साइबर क्राइम के अंतर्गत कोई अपराध पंजीकृत हुआ होगा, तो पुलिस खोजबीन जरूर करेगी. ऐसे मामलों में उन्हें कानून के अनुसार आचरण करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और वह चलता रहेगा.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान 'राम मंदिर जो बन रहा है वह कोर्ट का निर्णय है, बीजेपी ऐसे ही अपनी क्रेडिट ले रही है' पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जनता जो क्रेडिट दे रही है, कांग्रेस अध्यक्ष उसे पचा नहीं पा रहे हैं. वे पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं, लेकिन जनता उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती. जनता इसलिए क्रेडिट दे रही है, क्योंकि हम लोगों ने संघर्ष और पहल की और हम लोग इसका निर्माण कर रहे हैं. जनता जो आशीर्वाद दे रही है वही हमारा क्रेडिट है.
वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान 'नफरत की जमीन पर तैयार हो रहा राम मंदिर' पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जगदानंद पहले अपने परिवार और जदयू की आंतरिक राजनीति संभाले. राम मंदिर भारत में सारे समाज को सुख समृद्धि और आशीर्वाद देने का काम करेगा. वहीं, राहुल गांधी के भारत यात्रा में दक्षिण से ज्यादा उत्तर में समर्थन मिलने के सवाल पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि उनकी यात्रा पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करना है, लेकिन पीएम मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो मंत्र दिया है. उस पर आज भारत एकजुट है.
बता दें कि इस दौरान मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र की 535.46 लागत की कुल 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और 104.61 लाख की लागत की 5 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. वहीं, सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र की 727.23 लाख लागत की कुल 48 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 233.47 लाख की लागत कुल 5 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ. इसी प्रकार सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र की 1060.62 लाख की लागत की कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 05.32 लाख लागत की कुल 3 परियोजनाए लोकार्पित की गई.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है. सरकार तेज गति से विकास के कार्य कर रही है. इसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है. इसी क्रम में आज बड़ी संख्या में परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम किया जा रहा है.
इसके अलावा अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रवक्ता व नाड़ी उपचार विशेषज्ञ डॉ. दीप सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को लोगों की सेहत में सुधार के लिए खुद के द्वारा खोजी गई नाड़ी शक्ति राड समर्पित किया. इसके साथ ही उन्होंने नाड़ी शक्ति राड के फायदे गिनाए और लोगों को स्वस्थ व सेहतमंद रहने के प्रेरित व जागरूक किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को यह जानकारी दी कि वह निजी खर्च से नाड़ी शक्ति राड लगवा रहे हैं. उनके द्वारा दान किए गए नाड़ी शक्ति राड को विद्यालय भवन पर स्थापित किया जाएगा, ताकि स्कूली बच्चे, शिक्षक व आसपास रहने वाले ग्रामीण व आमजन नकारात्मक शक्तियों से दूर होकर अपने जीवन को सकारात्मकता के ओश से रौशन कर सके.
उन्होंने बताया बताया कि ऋग्वेद में इस नाड़ी शक्ति का उल्लेख है, जिसे आधार मानकर 2017 एमआईटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग रिसर्च शुरू किया गया और 2022 जून तक क्वांटम आधारित नाड़ी शक्ति राड की खोज पूरी कर ली गई. फिलहाल यह राड अमेरिका, यूरोप, दुबई में उपयोग में लाए जा रहे हैं. भारत की बात करें तो यहां उडीसा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अलावा यूपी के इलाहाबाद और जनपद चंदौली में 160 नाड़ी शक्ति राड सक्रिय है. उन्होंने बताया कि चंदौली उनकी जन्मभूमि है, लिहाजा वह जनपद चंदौली को 50 नाड़ी शक्ति रॉड उपलब्ध कराएंगे, जिनकी को खोज उन्होंने स्वयं की है और इसका खर्च भी वह खुद ही उठा रहे हैं. बताया कि नीति आयोग ने 2046 तक देश के सभी विद्यालयों में नाड़ी शक्ति राड लगाने का लक्ष्य रखा है.
पढ़ेंः पुलिस की कार्रवाई के विरोध में डीजीपी कार्यालय पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- यहां की चाय नहीं पियूंगा जहर दे दो तो