उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन कार्यक्रम का किया उद्घाटन

यूपी के चंदौली में राष्ट्रीय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने लाभार्थियों को करीब 10 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं के तहत चेक वितरित किए.

etv bharat
ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन का उद्घाटन.

By

Published : Dec 1, 2019, 8:30 AM IST

चंदौली: जिले में राष्ट्रीय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने लाभार्थियों को करीब 10 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं के तहत चेक वितरित किए. जिला मुख्यालय पर स्थित महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में जिले भर से आई करीब 5 हजार से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन का उद्घाटन.


लाभार्थी महिलाओं को दिए गए चार पहिया वाहन
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार हेतु चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर उपलब्ध कराए. केंद्रीय मंत्री ने जिले की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जरी जरदोजी की साड़ी और वस्त्र देखे. साथ ही इससे होने वाली इनकम और समस्या के बारे में जानकारी ली.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं और महिला सशक्तिकरण और भी मजबूत हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details