चंदौली: नए साल के मौके पर जिले को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इसके चलते जिले के सकलडीहा मोड़ पर लंबे समय से इंतजार वाले नवनिर्मित ओवर ब्रिज को 3 जनवरी को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इसका औपचारिक लोकार्पण स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे. खास बात यह है कि पहले इसका लोकार्पण 5 जनवरी को प्रस्तावित था. लेकिन निजी वजहों से इसका लोकार्पण 2 दिन पहले ही कर दिया जाएगा. फिलहाल पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही लोकार्पण के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है.
चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय के प्रयासों से चंदौली मझवार के बीच पुल व एप्रोच रोड का निर्माण पूरा हो गया है. जिले की जनता को इस पुल का लंबे समय से इंतजार है. इस पुल की वजह से चंदौली, मझवार, सकलडीहा, चहनिया और सैदपुर के बीच ट्रैफिक जाम की भीषण समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. बता दें कि 2018 में योगी सरकार की तरफ से इस पुल की आधारशिला रखी गई. इसके बाद करीब 4 साल बाद 3 जनवरी को पुल का लोकार्पण किया जाएगा.