चंदौलीःकेंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय सोमवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने महेवा में विस्तारित ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एल-2 श्रेणी के इस ट्रामा सेंटर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यहां 5 आईसीयू बेड के साथ ही 5 जनरल बेड की भी व्यवस्था होगी. इसके साथ ही यहां चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के आवास भी बनाए जाएंगे, ताकि चिकित्सक यहां रहकर आसानी से चिकित्सा सेवाएं मुहैया करा सकें. उन्होंने बताया कि विस्तारित ट्रामा सेंटर के निर्माण पर 16.39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गौरतलब है कि 4 साल पूर्व एल-1 कैटेगरी के ट्रामा सेंटर का शिलान्यास भी किया गया था. लेकिन, तकनीकी कारणों से यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी.
चन्दौली के लिए गुजरात मॉडल की स्वीकृतिःचंदौली में जिला न्यायालय निर्माण के मुद्दे को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि न्यायालय निर्माण की प्रक्रिया गतिमान है. हाईकोर्ट ने चंदौली के लिए प्रस्तावित गुजरात मॉडल के नक्शे को स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब उक्त नक्शे के सापेक्ष डीपीआर तैयार करने का जिम्मा उत्तर प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग को सौंप दिया गया है.
जल्द तैयार चन्दौली कोर्ट का डीपीआरःमंत्री ने बताया कि जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर उसे पुनः स्वीकृति हेतु हाईकोर्ट को भेजा जाएगा. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा. हाईकोर्ट ने सूबे के 10 न्यायालयों के नक्शे को स्वीकृति प्रदान की है. इसमें 7 न्यायलयों के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है. न्यायालय निर्माण को लेकर जो भी संशय की स्थिति थी, उसे जिला प्रशासन ने स्पष्ट करने का काम किया है.