चंदौली: जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
जानिए पूरा मामला
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, हालत गंभीर - कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर
यूपी के चंदौली जिले में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायलों को जिला पहुंचाया.
अलीनगर निवासी राजकुमार (34) और ओमप्रकाश (21) वाराणसी घर आ रहे थे, जैसे ही वे भोजपुर गांव के समीप पहुंचे पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए. वहीं घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया. शोर सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. हालांकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नही हो सकी है. वहीं इस हादसे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.