उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार नहर में पलटी, बाल-बाल बचे कार सवार - फत्तेपुर गांव

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. यह हादसा जिले के फत्तेपुर गांव के पास हुआ. मौके पर पहुंचे गांव वालों की मदद से सभी कार सवार को बाहर निकाला गया.

नहर में पलटी कार
नहर में पलटी कार

By

Published : Jan 19, 2021, 9:26 PM IST

चन्दौली :सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से सभी कार सवार को बाहर निकाला गया. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

नहर में पलटी कार
कार में सवार थे 4 लोगमंगलवार की दोपहर बिहार के सासाराम निवासी स्विफ्ट डिजायर कार से चन्दौली-चकिया मार्ग से गुजर रहे थे. तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. कार नहर में पलटता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. कार में सवार बिहार के सासाराम जिले के शिवसागर के रहने वाले 4 लोग विंध्यांचल सिंह, अनीता सिंह, अंश सिंह और सलीम को रेस्क्यू कर बचाया गया. हादसे के बाद सभी लोग बाल-बाल बच गए. प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टीकार सवार सभी लोग सासाराम से कांटा स्थित प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे. इस दौरान कार लेफ्ट कर्मनाशा नहर में पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कार सवार लोगों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details