चंदौली: बबुरी थाना के गोगहरा गांव के समीप मंगलवार को मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना में मरीज और तीमारदार बाल-बाल बच गए. घटना के बाद हडकंप मचा रहा. सड़क पर काम कर रहे मनरेगा मजदूरों और आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस को सीधा कर सड़क पर लाया.
अनियंत्रित एम्बुलेंस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे मरीज और तीमारदार - delivery patient
बबुरी थाना के गोगहरा गांव के समीप मंगलवार को मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना में मरीज और तीमारदार बाल-बाल बच गए.
अनियंत्रित एम्बुलेंस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी
इसे भी पढ़ेंःअखिलेश की नासमझी से सपा गठबंधन में पड़ रही दरार, जानिए कैसे शुरू हुई तकरार
बताया जा रहा है कि गोगहरा गांव से डिलीवरी की मरीज और तीमारदार को लेकर संयुक्त चिकित्सालय जा रही थी. जैसे ही स्वास्थ्यकर्मी गांव के बाहर पहुंचे. तभी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस को सीधा किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप