चन्दौली: जिले के नौगढ़ इलाके में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला संज्ञान में आया है. जहां मूकबधिर 10वीं की छात्रा संग उसके चाचा ने दुष्कर्म किया है. घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब किशोरी की हालत बिगड़ गई. अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान उसके गर्भवती होने की जानकारी हुई. जिसके बाद बुधवार की देर शाम किशोरी की मां ने नौगढ़ थाने पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कराया.
Body:दरअसल बुधवार को पीड़िता के पेट में दर्द की शिकायत पर घर वाले उसे डॉक्टर के पास ले गये. अल्ट्रासाउंड जांच कराने पर पेट में 3 महीने की गर्भवती होने की बात सामने आई. वहीं पूछताछ में बेटी ने बताया कि शादी में आए चाचा ने दुष्कर्म किया था. रोती बिलखती मां बेटी को लेकर सीधे थाने पहुंची. महिला ने अपने चचेरे देवर के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.