उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: पिकअप की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम - चंदौली चकिया मार्ग

चंदौली में सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप चंदौली चकिया मार्ग पर बुधवार को तेज़ रफ़्तार पिकअप की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
पिकअप की चपेट में आने से दो युवको की मौत, परिजनों में कोहराम

By

Published : Jun 15, 2022, 7:25 PM IST

चंदौली: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप चंदौली चकिया मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक जीजा साले बताए जा रहे है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

मामला सदर ब्लाक क्षेत्र के काटा गांव का है. सरवर अंसारी (33) अपने साले सहादत अंसारी (23) के साथ घर से चंदौली के लिए आ रहे थे. जैसे ही दोनों फत्तेपुर गांव के समीप पहुचे पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गई. दुर्घटना में दोनों सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान हो गए. घटना स्थल पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़े-ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की भीषण टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौत

स्थानीय लोगों ने (108) एम्बुलेंस को भी इसकी सूचना दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया. की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details