चंदौलीः जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात करीब 12 बजे एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सोमवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है.
कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदासी कोल मंडी के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आस-पास के लोग तेज आवाज सुन फौरन मौके पर पहुंचे और कार सवार दो घायल युवकों को बाहर निकाला. इसी बीच किसी ने हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया तथा कार को कब्जे में लेते हुए घायलों के परिजनों को सूचित किया. सूचना पर घायल युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. बताया जा रहा है कि सोमवार को वाराणसी में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.