उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, इलाज के दौरान एक युवक की मौत - मुगल सराय में डिवाइडर से टकराई कार

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक कार डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

चंदौली
चंदौली

By

Published : May 25, 2021, 1:14 AM IST

चंदौलीः जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात करीब 12 बजे एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सोमवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है.

कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदासी कोल मंडी के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आस-पास के लोग तेज आवाज सुन फौरन मौके पर पहुंचे और कार सवार दो घायल युवकों को बाहर निकाला. इसी बीच किसी ने हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया तथा कार को कब्जे में लेते हुए घायलों के परिजनों को सूचित किया. सूचना पर घायल युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. बताया जा रहा है कि सोमवार को वाराणसी में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः कुल्हाड़ी से काट डालने की धमकी देकर दो मासूमों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नशे में थे युवक
प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो जब ये हादसा हुआ तब दोनों युवक नशे में चूर थे. इस संबंध में सीओ सदर रामबीर सिंह ने बताया कि रांग साइड में गाड़ी चल रही थी, जिस कारण एक्सीडेंट हुआ. सीओ ने बताया कि घायल दोनों युवक वाराणसी के रहने वाले हैं. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया था. वहीं सोमवार को घायल युवकों में से एक कि मौत के बारे में पूछे जाने पर सीओ ने अनभिज्ञता जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details