उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: दीनदयाल नगरपालिका परिषद के दो कर्मी पॉजिटिव, कार्यालय हुआ सील

यूपी के चंदौली जिले के दीनदयाल नगरपालिका परिषद के दो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद नगरपालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल नगरपालिका कार्यालय को सील कर दिया गया है.

नगर पालिका परिषद के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
नगर पालिका परिषद के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 9, 2020, 8:05 PM IST

चंदौली:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से पांव पसार रहा है. अब इससे सरकारी कार्यालय भी अछूता नहीं है. बुधवार की रात आई कोरोना रिपोर्ट में दीनदयाल नगरपालिका परिषद के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल नगरपालिका कार्यालय को सील कर दिया गया है.

एक क्लर्क और एक सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव

दरअसल नगर पालिका परिषद में कार्यरत दो कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसमें एक क्लर्क के पद पर कार्यरत है, जबकि दूसरा सफाईकर्मी है जो कि संविदा पर कार्यरत है. दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पालिका प्रशासन में हड़कंप है, तो वहीं अन्य कर्मचारियों में दहशत है.

48 घंटे के लिए कार्यालय सील

फिलहाल नगरपालिका परिषद कार्यालय को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पूरे कार्यालय परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही नगरपालिका परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों की सेम्पलिंग की जा रही है.

हो रही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन दोनों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, क्योंकि मिनी महानगर के नाम से जाना जाने वाला नगरपालिका कार्यालय में बहुत लोगों का आना जाना होता है. ऐसे में साथी कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों की भी अच्छी खासी तादाद हो सकती है, जिसमें नगर के सभी सभाषद और ठेकेदार भी हो सकते हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों चन्दौली डीपीआरओ ब्रह्मचारी समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसमें डीपीआरओ ड्राइवर, अर्दली समेत स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी शामिल हैं. जिसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया.

इसके अलावा जिला अस्पताल के पैथ लैब में कार्यरत 4 लैब टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कोरोना इंडेक्स पर गौर करें तो जिले में अब तक 226 कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें कोरोना एक्टिव केस 106 हैं. जबकि 117 व्यक्ति कोविड एल-1 अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details