उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में हीट स्ट्रोक से दो दारोगा की मौत, बलरामपुर में सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से गयी जान - सब इंस्पेक्टर रामाश्रय

मंगलवार को चंदौली में हीट स्ट्रोक से दो दारोगा की मौत (Two Sub Inspectors died of Heat Stroke in Chandauli) हो गयी. वहीं बलरामपुर में भी एक सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 21, 2023, 6:34 AM IST

चंदौली:एक तरह जहां पूर्वांचल में लू का कहर देखने को मिल रहा है. चंदौली में हीट स्ट्रोक से दो दारोगा की मौत (Two Sub Inspectors died of Heat Stroke in Chandauli) होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. बबुरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह और चंदौली पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय की तबीयत खराब होने से मंगलवार की अलसुबह मौत हो गई. दरोगा रविन्द्र सिंह का सोमवार की शाम क्षेत्र के भ्रमण के बाद आने के बाद से तबीयत अचानक खराब हो गई. वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

दरअसल तेज धूप और गर्मी के चलते आम जनमानस पर परेशान है, हिट स्ट्रोक से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. इसी बीच तबीयत खराब होने से बबुरी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह (59) और पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय (58) ने दम तोड़ दिया. रविंद्र सिंह की सोमवार की शाम को क्षेत्र से लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. प्रारंभिक उपचार के बाद हालत न सुधारने पर देर रात 1 बजे के करीब थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों ने इन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

मृतक सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह जौनपुर जनपद के सुरेरी कस्बे का निवासी थे. मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री हैं. जनवरी 2024 में इनका रिटायरमेंट था. शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस रखा गया है. जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

वहीं रामाश्रय बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बांसपार बहोखा गांव के निवासी थे. जो कि फिलहाल पुलिस लाइन के क्यूआरटी में तैनात थे. रामाश्रय प्रसाद की सोमवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ गई. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन हालात में सुधार न होने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की अलसुबह मौत हो गई.

गौरतलब है कि भीषण गर्मी के बीच मौतों का आकंड़ा काफी बढ़ गया है. जिला अस्पताल में हिट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. यहीं नहीं जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ उर्मिला सिंह की माने तो पिछले 3 दिनों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 6 ब्रॉड डेड लाए गए थे. 6 की इलाज के दौरान मौत हुई है.

बलरामपुर में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में ड्यूटी पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर की मौत:कुशी नगर के पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार बलरामपुर जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान ड्यूटी करने के लिए आए थे. मंगलवार को सिपाही लल्लन प्रसाद जब सुबह उठे, तो देखा कि कन्हैया कुमार बेहोश थे. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर दरोगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत (Sub Inspector died in Balrampur ) घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- BHU वैज्ञानिकों की खोज को मिला अंतरराष्ट्रीय पेटेंट, सार्स सीओवी-2 वायरस के खिलाफ मिली बड़ी जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details