चंदौली:जिले में जीआरपी डीडीयू को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 2 किलो सोने और चांदी के जेवरात बरामद किया गया है. वहीं पकड़े गए सोने की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जीआरपी टीम को पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पश्चिम बंगाल के हिजली से दिल्ली लेकर जा रहे थे. साथ ही इनके पकड़े जाने की सूचना इनकम टैक्स और वाणिज्य कर की टीमों को दे दी गई है, जिसके बाद दोनों विभाग की टीमें पूछताछ में जुटी हैं.
जीआरपी और आरपीएफ ने की संयुक्त कार्रवाई
दोनों गिरफ्तार किए गए तस्करों पर की गई कार्रवाई के वक्त जीआरपी और आरपीएफ की टीमें डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग कर रही थीं. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 7 पर दो लोग बैठे हुए दिखे. पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो इनके पास से एक काले रंग के बैग के अंदर एक लोहे का बैग मिला, जिसमें सोने और चांदी के जेवरात रखे गये थे. बरामद किये गये जेवरात में से 1 किलो 965 ग्राम सोना और 277 ग्राम चांदी के जेवर थे.
बंगाल से दिल्ली ले जाई जा रही थी खेप
जीआरपी को पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त ट्रेन से चोरी-छिपे सोने और चांदी की तस्करी करते हैं. दोनों अभियुक्त सोने और चांदी के जेवरात लेकर निश्चित स्थान पर सप्लाई करते हैं और इसी काम के चलते वे बंगाल से दिल्ली ले जा रहे थे.