चन्दौली :शराब तस्करी के मामले में जनपद के बलुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बलुआ पुलिस ने लाखों की शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने की बात कही है. दरअसल, बिहार में शराब बंदी की वजह से शराब तस्करी के मामले में इजाफा हुआ है. बिहार बॉर्डर चन्दौली से सटा है, इसलिए आये दिन शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.
एसपी के आदेश पर चल रहा है अभियान
होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 17 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का नाम आमोद सिंह और सोनू सिंह है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़े: चन्दौली: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल