चंदौली:जिले में धीना थाना पुलिस और स्वाट टीम को सफलता मिली है. पुलिस ने 50 लाख की हेरोइन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. हेरोइन की खेप बिहार से गाजीपुर ले जाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कपसिया गांव के पास दोनों को पकड़ा (Two heroin smugglers arrested in Chandauli) गया.
जिले में मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. जिसे लेकर पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अंतर प्रांतीय ड्रग तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े (Two heroin smugglers arrested in Chandauli) गए ड्रग पेडलर्स हेरोइन की खेप को बिहार से गाजीपुर ले जा रहे थे.
इनपुट के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर धीना थाना क्षेत्र के कपासिया तिराहे से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों युवक बिहार के भभुआ के रहने वाले हैं और हेरोइन की खेप को लेकर बिहार से गाजीपुर के सैदपुर ले जा रहे थे. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर इस सिंडिकेट में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-चंदौली में संतोष श्रीवास्तव बने मुगलसराय इंस्पेक्टर, चकिया कोतवाल का ट्रांसफर
एसपी चंदौली ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस सिंडिकेट में शामिल कई लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मादक पदार्थ की खरीद बिक्री से अर्जित तमाम संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा.
पढ़ें-प्रेमी के फोन से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या