चंदौली:उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. यहां तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस भी लगातार अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया है.
दरअसल, चंदौली जिले की बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को कंटेनर में चॉकलेट और बिस्किट के पैकेट के साथ गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को धर दबोचा. चेकिंग के दौरान कंटेनर से 520 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, मादक पदार्थ की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये है. गिरफ्तार तस्करों को लेवा तिराहा के पास से पकड़ा गया. पूछताछ में तस्करों में बताया कि गांजे की खेप आंध्र प्रदेश से बिहार के रास्ते यूपी में सप्लाई होनी थी.