चन्दौली: सैयदराजा पुलिस ने नेशनल हाइवे के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 8 कुंतल से ज्यादा गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा है. ये शातिर तस्कर गांजे की खेप को कंटेनर और कार में छिपाकर ओडिशा से पूर्वी यूपी ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी बिहार बार्डर के जेवरियाबाद के समीप ही गांजे से भरी ट्रक को रोक लिया.
चन्दौली: पुलिस ने पकड़ा 60 लाख का गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार - यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने तस्करी करने वाले तस्करों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहे हैं.
तस्करी करने वाले तस्कर चढ़ें पुलिस के हत्थे.
जानिए पूरा मामला-
- चन्दौली मादक पदार्थो की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है.
- चन्दौली के रास्ते अन्य प्रांतों में तस्करी की जाती है.
- तस्कर ओडिसा से पूर्वांचल के अन्य जिलों में गांजे की तस्करी करने वाले थे.
- पकड़े गए आरोपी पशु तस्करी में पहले भी जेल जा चुके है.
- वहीं मामले में एक आरोपी फरार हो गया.
- मुखबीर की सूचना पर सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान जेवरियाबाद के समीप ट्रक पकड़ लिया.
- पिछले दिनों में 40 लाख की हरियाणा मेड शराब पकड़ी गई थी.
- दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में की कार्रवाई गई है.