उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो जगहों पर दो पक्षों में मारपीट, फोर्स तैनात - मुगलसराय कोतवाली

चंदौली में होली के हुड़दंग के बीच मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जगहों पर मामला शांत कराया और मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई.

Two sides fight at two different places in Chandauli
चंदौली में मारपीट.

By

Published : Mar 29, 2021, 5:54 PM IST

चंदौली:सोमवार को होली के हुड़दंग के बीच जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान एक बाइक को भी अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

मामला मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के दो गांव बहादुरपुर और भोजपुर का है. बताया जा रहा है कि पहले मामले में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को शराब पीकर गाली-गलौज की गई, जिससे दूसरा पक्ष आग बबूला हो गया और फिर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. वहीं, दूसरे मामले में कुछ अराजक तत्वों ने किसी के मकान में ईंट-पत्थर फेंक दिया, जिससे दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया, जिससे दूसरे पक्ष ने अपने घर में खुद को बंद कर लिया.

दोनों ही मामलों में सूचना पर पहुंचे जलीलपुर चौकी इंचार्ज धर्म नाथ सिंह ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामला कराया शांत कराया. इस संबंध में जलीलपुर चौकी इंचार्ज धर्म नाथ सिंह ने बताया कि दोनों ही जगह पुलिस द्वारा मामला शांत कराया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details