चंदौली:धान के कटोरे चन्दौली में किसान अपनी उपज बेचने के लिए परेशान है. धान खरीद में लापरवाही पर गुरुवार को मंडी समिति क्रय केंद्र के दो प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया. उपनिदेशक प्रशासक वाराणसी मंडल कौशल किशोर सिंह ने भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की. इससे संबंधित अफसरों के साथ ही केंद्र प्रभारियों में खलबली मच गई.
मामला संज्ञान में आने के बाद उपनिदेशक प्रशासन वाराणसी मंडल कौशल किनारे की ओर से यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने तत्काल चकिया और चंदौली क्रय केंद्र प्रभारी रामनगीना सोनकर और रोहित सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही उनके स्थान पर दूसरे कर्मियों को नियुक्त करने का आदेश मंडी सचिव को दिया.
वहीं मंडी समिति पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के नेता राणा प्रताप सिंह मंडी सचिव से मिले और किसानों का टोकन लेने के साथ ही धान की खरीद तेज गति से किए जाने पर जोर दिया. इसपर सचिव ने तत्काल मौके पर जुटे किसानों का टोकन लेकर खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी. इसके अलावा अन्य क्रय केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया. खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए.
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, तो खरीद स्थिति काफी खराब मिली. निरीक्षण के दौरान मंडी क्रय केंद्र पर खरीद शून्य रहा. वहीं नेफेड क्रय केंद्र पर 290 कुंतल, यूपीएसएस पर 440 कुंतल, मार्केटिंग के दो केंद्र पर करीब 1500 कुंतल और एफसीआई क्रय केंद्र पर 1784 कुंतल खरीद पायी गई. जो कि काफी कम थी. इस पर केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार खरीद हो. किसानों को परेशान बिल्कुल न किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.