उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में कोरोना का कहर जारी, दो की मौत

यूपी के चंदौली जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जिले में दो लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई.

चंदौली में कोरोना का कहर जारी
चंदौली में कोरोना का कहर जारी

By

Published : Apr 10, 2021, 9:33 PM IST

चंदौली: जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 45 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.

दीनदयाल नगर में फूटा कोरोना बम

शनिवार को प्राप्त परिणाम में 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है. इनमें से 20 महिला और 25 पुरूष हैं. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये हैं. जिले में बरहनी ब्लॉक के 01, चहनिया के 02, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 03, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 03 व नगरीय क्षेत्र के 03, धानापुर के 02, नियामताबाद ब्लॉक के 04, डीडीयू नगर के 22, सकलडीहा ब्लॉक के 02 और शहाबगंज ब्लॉक के 03 मरीज हैं. इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे कार्रवाई की जा रही है.

जिले में कोरोना के 543 एक्टिव केस

जिले में कोविड जांच के लिए कुल 1717 नमूने संग्रहित किये गए. शनिवार को 08 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं,जबकि 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. चन्दौली में कोविड के कुल 5523 केस और इनमें एक्टिव केसों की संख्या 543 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details