चंदौलीः जिले में मंगलवार की दोपहर में अचानक मौसम खराब हो गया. इससे कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. इस दौरान सदर विकास खंड के परासी कला गांव में छत के उपर उपले को ढंक रहा भरत यादव (20) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
दीवार गिरने से वृद्ध की मौत
वहीं दूसरी तरफ मद्धूपुर गांव में स्थित बगीचे में लगी छप्पर की दीवाल पर आकाशीय बिजली गिर गई. इससे बगीचे में लगे छप्पर में खड़े हरिपुर निवासी बीरबल राम (60) की दबकर मौत गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पेड़ गिरने से 8 मकान हुए ध्वस्त
नियामताबाद ब्लॉक के रेमा गांव में आठ लोगों के कच्चे मकान पर पेड़ गिर गए. जिसमें रेमा गांव के सेचई बिंद, जय नारायण मौर्य, मक्का बिंद, रमेश सोनकर, राजेश सोनकर, रामजी सोनकर, चंदन सोनकर व विष्णु बिंद के कच्चे मकान ध्वस्त होने के साथ ही घर गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया.