उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में कुदरत का कहर, तीन की मौत, कई घायल - चंदौली में गिरी आकाशीय बिजली

चंदौली के सदर विकास खंड के अलग-अलग गांवों में मंगलवार की दोपहर में आकाशीय बिजली के चलते तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची क्षेत्र की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

two people died due to lightning in chandauli
आंधी से गिरी छप्पर.

By

Published : Jun 1, 2021, 11:00 PM IST

चंदौलीः जिले में मंगलवार की दोपहर में अचानक मौसम खराब हो गया. इससे कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. इस दौरान सदर विकास खंड के परासी कला गांव में छत के उपर उपले को ढंक रहा भरत यादव (20) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

दीवार गिरने से वृद्ध की मौत

वहीं दूसरी तरफ मद्धूपुर गांव में स्थित बगीचे में लगी छप्पर की दीवाल पर आकाशीय बिजली गिर गई. इससे बगीचे में लगे छप्पर में खड़े हरिपुर निवासी बीरबल राम (60) की दबकर मौत गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तेज बारिश और आंधी के चलते गिरा पेड़.

पेड़ गिरने से 8 मकान हुए ध्वस्त

नियामताबाद ब्लॉक के रेमा गांव में आठ लोगों के कच्चे मकान पर पेड़ गिर गए. जिसमें रेमा गांव के सेचई बिंद, जय नारायण मौर्य, मक्का बिंद, रमेश सोनकर, राजेश सोनकर, रामजी सोनकर, चंदन सोनकर व विष्णु बिंद के कच्चे मकान ध्वस्त होने के साथ ही घर गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया.

इसे भी पढ़ें- आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत

नियामताबाद में भी आकाशीय बिजली से मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धरना गांव निवासी विक्रम बनवासी (40) की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस के साथ मुगलसराय एसडीएम विजय नारायण सिंह मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पेड़ गिरने से युवक हुआ घायल

चहनिया क्षेत्र के बलुआ रोड स्थित फेरी कर रहे रमौली गांव निवासी घासी गुप्ता (45) पुत्र स्वर्गीय कर्पूर गुप्ता के उपर पेड गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घासी गुप्ता फेरी का काम कर रहा था, तभी अचानक तेज हवा के साथ बरसात होने लगी. तभी घासी के उपर पेड़ गिर गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details