उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत - बबुरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा

यूपी के चंदौली में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि बाइक के पीछे बैठा एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा लेवां रोड स्थित कुर्तियां गांव के पास हुआ.

Chandauli police  road accident in chandauli  two bikes in chandauli  two people died due to bike collision in chandauli  चंदौली में बाइक की टक्कर  चंदौली में दो बाइकों की टक्कर से दो लोगों की मौत  चंदौली में सड़क हादसा  बबुरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा  two people died due to collision bikes near kurtia village  कुर्तियां गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत  Accident on Levan Road  Road accident in Baburi police station area  बबुरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा  लेवां रोड पर हादसा
चंदौली में दो बाइकों की टक्कर से दो लोगों की मौत

By

Published : May 31, 2021, 2:16 AM IST

चंदौलीः जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण हादसा हुआ. लेवां रोड स्थित कुर्तियां गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बबुरी थाना क्षेत्र के लेवां रोड स्थित कुर्तियां गांव के समीप तेज रफ्तार में दो बाइको की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसपर सवार व्यक्ति कुछ दूर जाकर गिरे. इसके साथ ही बाइक के भी परखचे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बबुरी थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम पहुंच कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शहाबगंज थाना क्षेत्र के भुसीकृतपुरावां निवासी कलेन्द्र एवं मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के सहिजनी गांव निवासी इंद्रदेव मौर्य की मौत हो गई. वहीं कलेन्द्र की बाइक पर पीछे बैठे सोहन बिंद की हालत नाजुक बनी हुआ है. घटना की जानकारी के बाद मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर पलटी कार, किशोरी की मौत और 7 लोग घायल

घायल की हालत नाजुक
थाना प्रभारी बबुरी सतेंद्र विक्रम ने बताया कि दो बाइक पर तीन लोग सवार थे. जिनकी आमने- सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों की मौत हो गई है. इनके साथ ही एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. उनकी भी हालत नाजुक बनी हुई है. सभी के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details