चंदौली:जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र से सिंघीताली के समीप हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत (Chandauli road accident Two people died) घोषित कर दिया. एक घायल अस्पताल में भर्ती है.
घायल की हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. वाराणसी के जंसा थाना के सपेहटा गांव निवासी राज केशरी (25 साल), रोहित राजभर (22 साल) और सतीश (22 साल) बिल्डिंग में आग से बचाव के उपकरण लगाने वाली कंपनी में काम करते है. शुक्रवार को तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर पीडीडीयू नगर किसी बिल्डिंग में काम करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही जिले के सिंघीताली के पास पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.