चंदौली: सैयदराजा थाना अंतर्गत (Chandauli Saiyadaraja Police Station) बगही गांव के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई.
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मृतकों (Two killed in road accident of Chandauli) के जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उनकी शिनाख्त की गई. दोनों मृतक बिहार के निवासी थे.
बिहार राज्य के बांदीपुर रामगढ़ निवासी मनोज तिवारी (50) अपने पुत्र शिवम कुमार तिवारी (17) के साथ बाइक से वाराणसी की ओर जा रहे थे. बगही गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से दोनों सड़क (Chandauli Two died in road accident) पर गिर पड़े. ट्रक इन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों मृत घोषित कर दिया.
सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया गया है.
पढ़ें-लखनऊ में टूटी ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन, कई ट्रेनों का आवागमन हुआ ठप